पकड़ा गया टिकट का दलाल
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_412.html
जौनपुर। जंघई जंक्शन रेलवे सुरक्षा बल ने बुधवार को तड़के बरसठी बाजार में
छापा मारकर टिकट दलाल को दबोच लिया। मुखबिर की सूचना पर आरपीएफ के
इंस्पेक्टर हुकुम सिंह, एसआइ सवींद्र सिंह ने सहयोगियों के साथ इंटरनेट
सेवा प्रिटिग प्रेस नाम की दुकान से अवैध ई-टिकटिग कारोबारी दया शंकर पटेल
निवासी बरसठी को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर हुकम सिंह ने बताया कि
आरोपित के काफी दिनों से बरसठी में टिकट दलाली में लिप्त होने की शिकायतें
मिल रही थीं। गिरफ्तार आरोपित के पास से जंघई से नई दिल्ली का एक टिकट व
जंघई से कुर्ला टर्मिनल का चार टिकट पकड़े गए। आरोपित का रेलवे एक्ट की
विभिन्न धाराओं के तहत चालान कर दिया गया। उसके पास से टिकट निकालने में
इस्तेमाल किए जाने वाले अन्य आवश्यक उपकरण भी जब्त कर लिए गए हैं।