कृषि छात्र-छात्राएं मुखर, सीएम के माध्यम से पीएम को भेजा पत्रक
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_614.html
जौनपुर। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की नियमावली के बाद कृषि से स्नातक कर
रहे छात्र-छात्राओं को परास्नातक में प्रवेश निषेध पर लोग मुखर होते नजर आ
रहे है। इसी कड़ी में सोमवार को सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने छात्र संघर्ष
मोर्चा के बैनर तले छात्र नेता उद्देश्य सिंह के नेतृत्व में प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी को प्रेषित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र नाथ मिश्र को
सौंपा। इस मौके पर उद्देश्य सिंह ने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद
की नियमावली के तहत निजी विवि या महाविद्यालय से कृषि स्नातक कर रहे
छात्र-छात्राओं को अब परास्नातक विषयों में प्रवेश नहीं प्राप्त हो सकेगा।
ऐसे में उनका भविष्य अधर में लटका नजर आता है। यदि निजी शैक्षणिक संस्थान
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की नियमावली का पालन नहीं करते हैं तो यह सरकार
की नाकामी है न कि निर्दोष छात्र-छात्राओं की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि
शीघ्र ही हमारी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो हम सभी छात्र-छात्राएं
देशव्यापी व्यापक आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी
प्रशासन की होगी। इस अवसर पर विशाल सिंह, अभिषेक त्रिपाठी, राजीव शंकर,
प्रिंस जायसवाल, रोहित कुमार, अनिकेत सिंह, ममता यादव, जूली सिंह, रिचा
राय, प्रीति पाल, श्रेया सिंह, वर्षा सिंह, निहारिका यदुवंशी, संजना मौर्य,
शगुन मौर्य, लीलावती यादव, विजयलक्ष्मी सिंह, अभिषेक तिवारी, आयुष
सिद्धार्थ, प्रशांत मिश्रा, अभिषेक सहित तमाम छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

