पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रही है जनता,गरीबो का हैण्डपम्प बना सहारा
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_686.html
जौनपुर। जिले में चल रहे अवैध आर ओ प्लांट बंद होने से नगर की जनता स्वच्छ पानी के लिए दर दर भटक रही है। हालत इतने खराब हो गया है कि बंद बोतलो का पानी खरीद कर पीने को मजबूर हो गये है। सक्षम लोग घर के अंदर अपना प्यूरीफायर फिल्टर लगवाना शुरू कर दिया है उधर गरीब जनता हैण्ड पम्पों का रूख कर गयी है।
मालूम हो कि तेज से घटते जल स्तर के कारण सरकार ने जल बचाने और ताल,तलैया समेत अन्य सांसधनो से जल स्तर बढ़ाने की कवायद शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में पाया गया कि सबसे अधिक जल दोहन अवैध रूप से चल रहे आर प्लांटो द्वारा किया जा रहा है। डीएम ने इस पर कड़ा रूख अखितियार करते हुए सभी आर ओ प्लांट को बंद करने का आदेश दिया है। अचानक आर ओ प्लांट बंद होने से खाकर नगर की जनता पानी की एक एक बूंद के लिए तरस रही है। स्वच्छ पानी के लिए लोग इधर उधर भटकना शुरू कर दिया है। सक्षम लोग प्यूरीफायर फिल्टर सिस्टम लगवा रहे है उधर आम जनता हैण्ड पम्प से पानी पीना शुरू कर दिया है। जनता का रोना है कि नगर पालिका द्वारा जो पानी की सप्लाई दिया जा रहा है वह पीना तो दूर की बात नहाने लायक भी ही है। जनता की मांग है कि नगर पालिका प्रशासन हम लोगो को स्वच्छ पानी मुहैया कराये नही हम लोग दुषित पानी पीने से गम्भीर रोगो चपेट में आ जायेगें।
मालूम हो कि तेज से घटते जल स्तर के कारण सरकार ने जल बचाने और ताल,तलैया समेत अन्य सांसधनो से जल स्तर बढ़ाने की कवायद शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में पाया गया कि सबसे अधिक जल दोहन अवैध रूप से चल रहे आर प्लांटो द्वारा किया जा रहा है। डीएम ने इस पर कड़ा रूख अखितियार करते हुए सभी आर ओ प्लांट को बंद करने का आदेश दिया है। अचानक आर ओ प्लांट बंद होने से खाकर नगर की जनता पानी की एक एक बूंद के लिए तरस रही है। स्वच्छ पानी के लिए लोग इधर उधर भटकना शुरू कर दिया है। सक्षम लोग प्यूरीफायर फिल्टर सिस्टम लगवा रहे है उधर आम जनता हैण्ड पम्प से पानी पीना शुरू कर दिया है। जनता का रोना है कि नगर पालिका द्वारा जो पानी की सप्लाई दिया जा रहा है वह पीना तो दूर की बात नहाने लायक भी ही है। जनता की मांग है कि नगर पालिका प्रशासन हम लोगो को स्वच्छ पानी मुहैया कराये नही हम लोग दुषित पानी पीने से गम्भीर रोगो चपेट में आ जायेगें।

