व्यापारियों ने जुलूस निकालकर डीएम को सौपा ज्ञापन

जौनपुर। उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष व पूर्व सांसद बनवारीलाल कन्छल के आवाहन पर आज मंगलवार को जुलूस की शक्ल में व्यापारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष जमकर नारेबाजी करते हुए,24 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री  को सम्बोधित प्रदेश सरकार से सम्बंधित व 23 सूत्रीय मांगपत्र केंद्र सरकार से सम्बंधित प्रधानमंत्री जी को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी श्री अरविंद मलप्पा बंगारी को सौंपा गया। नेतृत्व कर रहे प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष इंद्रभान सिंह इन्दु व प्रान्तीय मंत्री शक़ील अहमद ने कहा कि जीएसटी में एक दर, जीएसटी में जुर्माना 1,2 व 5 लाख से घटाकर 5,10 व 15 हज़ार की जाए, e way बिल 40 से 75 लाख की जाए,जीएसटी लागू करने पर केंद्र सरकार ने अन्य कर समाप्त करने का वादा किया था अतः मंडी शुल्क व वन विभाग के कर समाप्त किये जायें। जीएसटी मे प्रत्येक पंजीकृत व्यापारियों को जलैती,डकैती, लूट का तथा स्वास्थ्य बीमा 5 ,5 लाख का कराया जाए,जीएसटी में जेल का प्रावधान पूर्णतयः समाप्त किया जाए। जीएसटी में समाधान योजना 1.50 करोड़ से 2.50 करोड़ किया जाए। सोने की 5 लाख तक कि खरीद पर पैन कार्ड अनिवार्यता समाप्त की जाए। सभी प्रकार के पंजीकृत व्यापारियों को प्रतिमाह 10 हज़ार पेंशन दी जाए। केंद्र सरकार द्वारा व्यापारी कल्याण मंत्रालय का गठन कर व्यापारी सुरक्षा व व्यापारी कल्याण आयोग बनाया जाए। 100 प्रतिशत एफडीआई समाप्त की जाए। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का आर्थिक सलाहकार किसी व्यापारी नेता को बनाया जाए। इनकम टैक्स व टीडीएस में सज़ा का प्रावधान समाप्त किया जाए। मंडी का सभापति किसी व्यापारी को मनोनीत किया जाए। व्यापारियों को सभी प्रकार के लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन अजीवन बनाये जाए,अथवा 10 वर्ष पे नवीनीकरण कराया जाए। इन प्रमुख मांगो के साथ पन्नी उत्पादन व बिजली समस्या के निराकरण की भी मांग की गई। ज़िला महामंत्री आरिफ़ हबीब,नगर अध्यक्ष घनश्याम साहू,युवा ज़िला अध्यक्ष अरुण शुक्ल,नगर अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, उद्योग मंच के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने भी इन मांगों को पूरा करने की प्रदेश व केंद्र सरकार से मांग की। उक्त अवसर पर केराकत में तहसील अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता,शाहगंज में मुनव्वर अली,मड़ियांहुँ में सरदार बग्गा व मछलीशहर में तहसील अध्यक्ष अवधेश  व नगर अध्यक्ष जीवनलाल के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। उक्त अवसर पर ज़िला उपाध्यक्ष लुकमान सेठ,उमेश गुप्ता,स्वतंत्र कुमार साहू,राजेश गुप्ता,आलोक रंजन सिन्हा, समन खान,मोहम्मद भाई, मनोज श्रीवास्तव डब्बू, राजेश जयसवाल, राजन शाही,गणेश कुमार ठठेरा,जय विक्रम, रणंजय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। ज़िला महामंत्री आरिफ़ हबीब ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

Related

news 3283505940000049787

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item