दीक्षांत समारोह की तैयारियों की हुई समीक्षा, 67 विद्यार्थियों को मिलेगा गोल्ड मेडल

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 23 वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों के लिए कुलपति प्रोफेसर राजाराम यादव की अध्यक्षता में बुधवार को कुलपति सभागार में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। विश्वविद्यालय का 23 वां दीक्षांत समारोह 4 नवंबर को आयोजित होना है।इसमें  प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल हाथों स्वर्णपदक धारकों को मेडल मिलेगा।

दीक्षांत समारोह के सफलता के लिए कुलपति ने 48 समितियों का गठन किया है।बुधवार को हुई बैठक में समिति के समन्वयकों ने अपने कार्यों की प्रगति बताई। विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विभाग द्वारा दीक्षांत समारोह में उपाधि दिए जाने वालों की सूची तैयार की गई है। इसके साथ ही गोल्ड मेडल की सूची पर 21 अक्टूबर तक आपत्तियां मानी गई है। 21 अक्टूबर के बाद गठित समिति द्वारा स्वर्ण पदक धारकों की सूची पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। दीक्षांत समारोह में स्नातक के 17  एवं परस्नातक के 50 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल मिलेगा। परास्नातक हिंदी में इस बार 2  विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल राज्यपाल के हाथों मिलेगा। दीक्षांत समारोह में गोद  लिए गाँव के  प्राथमिक विद्यालय के चयनित विद्यार्थियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। बैठक का संचालन कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने की. इस अवसर पर वित्त अधिकारी एमके  सिंह, परीक्षा नियंता बीएन सिंह, प्रो बी बी तिवारी, प्रो अजय द्विवेदी, प्रो वंदना राय, प्रो बी डी शर्मा, डॉ मनोज मिश्र, प्रो अजय प्रताप सिंह, प्रो अविनाश पाथर्डीकर, राकेश यादव, डॉ संतोष कुमार,  डॉ अमरेंद्र सिंह, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ जान्हवी श्रीवास्तव समेत तमाम लोग मौजूद रहे। 

Related

news 2367676968148825027

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item