अवरूद्ध वेतन को लेकर डीएम से मिला शिक्षकों का प्रतिनिधिमण्डल

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव अपने पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को जिलाधिकारी दिनेश सिंह से मिले। इस दौरान उन्होंने जनपद के समस्त शिक्षकों व कर्मचारियों के अवरूद्ध वेतन और विगत 28 महीने से 1 अप्रैल 2005 से नियुक्त शिक्षक-कर्मचारियों के वेतन से अनवरत रूप से हो रही 10 प्रतिशत कटौती तथा उनके पेंशन खाते में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा न भेजे जाने को लेकर ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों से पूछने पर कोई स्पष्ट उत्तर नहीं मिलता है जिसे लेकर जनपद के सभी शिक्षकों व कर्मचारियों में काफी आक्रोश व्याप्त है। इस पर जिलाधिकारी श्री सिंह ने वेतन और अंशदायी पेंशन योजना के मद में हो रही कटौती का पेंशन खाते में न जाने पर आश्वासन देते हुये कहा कि शीघ्र ही निस्तारण करा दूंगा। आप लोग आश्वस्त रहें। जिलाधिकारी द्वारा दूरभाष के माध्यम से ही प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक डा. राजेन्द्र प्रसाद सिंह से वेतन को लेकर वार्ता की जिस पर उन्होंने बताया कि 50 विद्यालय के वेतन बिल पर हस्ताक्षर कर दिया हूं। शेष विद्यालयों के वेतन शीघ्र ही कर दूंगा। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकेशर यादव, रीतेश यादव, मो. रजा खान, रामसूरत वर्मा, राजेश कुमार सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।

Related

featured 1218453362358376383

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item