कचगांव को नगर पंचायत बनाने की घोषणा से स्थानीय जनता खुश


जौनपुर। जिले में एक और नगर पंचायत बनाने के लिए मंगलवार को योगी सरकार के कैबिनेट की बैठक में हरी झंडी मिल गई। पांच ग्राम पंचायतों को मिलाकर नई नगर पंचायत बनाया जाएगा। इसकी कुल आबादी करीब 20 हजार होगी। इसके लिए वर्ष 2016 में शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। अभी तक जिले में नौ नगर निकाय थे, इसको मिलाकर संख्या दस हो जाएगी। 
तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा छह अक्टूबर 2016 में निर्धारित मानकों के अनुसार ग्राम कचगांव को नगर पंचायत कचगांव बनाए जाने के लिए शासन में प्रस्ताव भेजा गया था। इसमें निर्धारित मानकों को पूरा करने की बात कही गई थी। इसको देखते हुए सक्षम स्तर से अनुमोदन प्राप्त करते हुए ग्राम सभा कचगांव को नगर पंचायत बनाए जाने के लिए अनंतिम अधिसूचना दो नवंबर 2016 को निर्गत करते हुए आपत्तियां व सुझाव मांगे गए थे। इसकी अधिसूचना प्रकाशित होने के बाद निर्धारित अवधि में कोई दावे-आपत्ति नहीं प्राप्त हुईं। जिससे अधिसूचना को अंतिम रूप दे दिया गया। ए ग्राम पंचायतें होंगी शामिल
प्रस्तावित नगर पंचायत में शामिल होने वाले ग्राम पंचायतों में सादात मसौणा गांव की आबादी आठ हजार 90, माधोपट्टी ग्रामसभा की तीन हजार 665, गद्दीपुर ग्रामसभा की तीन हजार 400, राजेपुर की तीन हजार 741, रामपुर की 450 जनसंख्या है। इन सभी गांवों में प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र हैं, कचगांव में पोस्ट ऑफिस, पानी की टंकी, होम्योपैथिक हॉस्पिटल की व्यवस्था है। वहीं माधोपट्टी गांव में सहकारी समिति भी है। क्या बोले अधिकारी
इस बाबत प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय व सीआरओ डा.सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद विभाग को प्रस्ताव आएगा। इसके बाद बजट एलाट होने के बाद अस्थायी कार्यालय से कामकाज शुरू किया जाएगा। कुल मिलाकर पांच-छह महीने में कार्यालय खुल जाएगा।

Related

featured 4206083443133710123

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item