अंबेडकर तिराहे पर वकीलों ने किया चक्का जाम

जौनपुर। आए दिन दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं से पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार एवं उत्पीड़न को लेकर दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं का गुस्सा सड़क पर फूट पड़ा। अध्यक्ष बृजनाथ पाठक के नेतृत्व में अधिवक्ता कार्य बहिष्कार कर नारेबाजी प्रदर्शन करते हुए अंबेडकर तिराहे पर चक्का जाम कर दिए। स्कूली वाहनों के अलावा किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं करने दिया।मौके पर समझाने पहुंचे पुलिस अधिकारी भी वकीलों का गुस्सा देखकर वापस लौट गए।अधिवक्ताओं का कहना था कि वे एसपी के अलावा किसी भी पुलिस अधिकारी से वार्ता नहीं करेंगे।करीब 3:00 बजे एसपी सिटी अंबेडकर तिराहा पर पहुंचे और वकीलों को समझाने का प्रयास किया।अध्यक्ष व अन्य अधिवक्ताओं ने उन्हें अल्टीमेटम दिया कि पुलिस अधीक्षक यदि कल 10:30 बजे तक अंबेडकर तिराहे पर वकीलों से मुलाकात नहीं करते है तो अधिवक्ता हाईवे जाम करेंगे।शुक्रवार को 10:00 बजे अंबेडकर किराए पर अधिवक्ताओं का पुनः धरना प्रदर्शन होगा।
दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता शिवम सिंह मड़ियाहूं पुलिस द्वारा एवं सुनील मिश्रा को जफराबाद पुलिस द्वारा प्रताड़ित करने की दरखास्त अध्यक्ष बृजनाथ पाठक व प्रभारी मंत्री अरविंद तिवारी को दी गई।वकीलों ने कहा कि आए दिन पुलिस द्वारा की जा रही ज्यादती को अब अधिवक्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे और वहीं से नारेबाजी प्रदर्शन करते हुए अंबेडकर तिराहे पर चक्का जाम किया। एसपी सिटी से भी वकीलों ने स्पष्ट कह दिया कि अब जिस थाने पर अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार होगा वहां के थानाध्यक्ष अगर दीवानी में पहुंचे तो उनके साथ भी उसी प्रकार दुर्व्यवहार किया जाएगा।

Related

news 3235668837799663659

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item