डॉ प्रियंका रेड्डी को भावभीनी श्रद्धांजलि हेतु आम आदमी पार्टी ने निकला कैंडल मार्च

जौनपुर।आम आदमी पार्टी जौनपुर के कार्यकर्ताओं ने हैदराबाद में हुई विभाग से बलात्कार एवं हत्या के विरोध में बुधवार को शाम 6:00 बजे पॉलिटेक्निक चौराहे से जेसीज चौराहे तक कैंडल मार्च निकाला। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पॉलिटेक्निक चौराहे से और रूहट्टा से ओलंदगंज होते हुए टीडी कॉलेज रोड से जेसीज चौराहे पर कैंडल मार्च को समाप्त किया और एक श्रद्धांजलि सभा की ।श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजेश अस्थाना ने कहा कि देश में अभी भी महिलाओं के साथ बलात्कार और हत्या जैसी जघन्य घटनाएं हो रही हैं आम आदमी पार्टी के दिल्ली सरकार महिला अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने  बलात्कार के दोषियों को फांसी की सजा दिलाने के लिए एक बड़ा आंदोलन चलाया था उन्होंने आमरण अनशन किया और अपने प्राणों की बाजी लगा दी थी ,तब जाकर के केंद्र सरकार ने मासूम बालिकाओं के लिए बलात्कारियों को फांसी की सजा का कानून बनाया, लेकिन अभी भी उस कानून का डर बलात्कारियों में नहीं है ।बलात्कार और हत्या की घटनाएं देश से बराबर आ रही हैं। आम आदमी पार्टी नगर उत्तरी के अध्यक्ष बंटी अग्रहरी ने कहा कि हैदराबाद में डॉ प्रियंका रेड्डी के साथ जो जघन्य अपराध हुआ वह बेहद भयावह है उसके दोषियों को फांसी से कम कोई भी सजा नहीं होनी चाहिए ।इस अवसर पर जिला सह- संगठन संयोजक बबलू गुप्ता ने कहा कि बलात्कार के अपराधियों को सरेआम फांसी पर लटका देना चाहिए, तब ऐसे अपराधियों के मन में डर बैठेगा। आप की नारी शक्ति पिंकी मिश्रा ने कहा कि बलात्कार की घटनाएं देश में बराबर हो रही हैं ,हर दिन कहीं ना कहीं से सूचना आती है कि बलात्कार जैसी वीभत्स घटना हुई है। बलात्कारी को सभ्य समाज में जीने का हक नहीं है। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री नारायण सिंह मुन्ना ने कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा से यह मांग करती रही है कि बलात्कारियों को फांसी से कुछ कम नहीं होना चाहिए बलात्कार हमारे समाज में एक बहुत ही बड़ी बुराई है इसको किसी भी हालत में दूर करना ही होगा।इस अवसर पर जेसीज चौराहे पर आम लोगों ने भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ श्रद्धांजलि दी। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सपना ,अनुज माली ,आशीष गुप्ता ,प्रीतेश अमन जयसवाल, विशाल, राजा, रिंकू, संतोष , अंकित, एचएन तिवारी राजित यादव, अमित श्रीवास्तव , भैयालाल, सोनू यादव मौजूद रहे। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी अनुराग मणि त्रिपाठी ने दी।

Related

featured 7667982689438462419

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item