जानिए किस दिन कहा बंद रहेगें बाजार
https://www.shirazehind.com/2020/01/blog-post_3.html
जौनपुर। श्रम विभाग की तरफ से दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान के तहत साप्ताहिक बंदी का प्राविधान हैं। इस कड़ी में एक जनवरी से 31 दिसंबर तक के लिए श्रम विभाग ने बुधवार को बाजारों के साप्ताहिक बंदी की अधिसूचना जारी की। इसके तहत नगर पालिका परिषद जौनपुर में रविवार को, तहसील मड़ियाहूं में गुरुवार को, केराकत तहसील में रविवार को, शाहगंज तहसील में गुरुवार को, मछलीशहर तहसील में शनिवार को, मुंगराबादशाहपुर में मंगलवार को, जफराबाद कस्बा में सोमवार को, गौराबादशाहपुर व बदलापुर कस्बा में बुधवार को, चंदवक में बुधवार को, खेतासराय कस्बे में सोमवार को, बरईपार कस्बे में शनिवार को, रामपुर कस्बे में गुरुवार को, सुजानगंज कस्बा में गुरुवार को व शक्ति चालित प्रतिष्ठान में गुरुवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी। इस आशय की जानकारी सहायक श्रम आयुक्त कुलदीप सिंह ने दी।