सरकारी डाक्टर से दो लाख रूपये रंगदारी मांगने वाला युवक गिरफ्तार

जौनपुर। डीएम और एसपी के आदेश पर नगर कोतवाली पुलिस ने जिला अस्पताल के डाक्टर से दो लाख रूपये रंगदारी मांगने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल जुट गयी है। यह मामला सामने आते ही पूरे इलाके सनसनी फैल गयी है। 
सिकरारा निवासी नीरज साहू ने जिला अस्पताल में तैनात डा. आरके जायसवाल को दो सौ रुपये देते समय मोबाइल फोन से वीडियो रिकार्डिंग कर एक खबरिया सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। दूसरी तरफ डा. आरके जायसवाल का कहना है कि नीरज साहू गत तीन फरवरी को अपनी मां के हाथ का प्लास्टर कराने आया था। निर्धारित शुल्क दो सौ रुपये देते समय उसने वीडियो रिकार्डिंग कर ली। इसके बाद उनके मोबाइल फोन पर कॉल कर दो लाख रुपये की मांग करने लगा। सौदेबाजी करते हुए पौने दो फिर डेढ़ लाख मांगने लगा। उन्होंने इसकी वॉयस रिकार्डिंग कर ली। मामले के तूल पकड़ने पर जिलाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिया। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्रवार को कोतवाली पहुंचे। वहीं जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एके शर्मा व डा. आरके जायसवाल को तलब किया। डा. जायसवाल ने शुल्क जमा होने की रसीद दिखाने के साथ ही फोन पर रुपये की मांग करने की वॉयस रिकार्डिंग सुनाई। पूरा मामला साफ होने के बाद एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। कोतवाल पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि विवेचक भंडारी चौकी प्रभारी रामजन्म यादव व उनके सहयोगियों ने आरोपित नीरज साहू को उसके घर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। आरोपित का शनिवार को चालान किया जायेगा।

Related

eid 2403059117633664686

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item