छात्र को पीटकर गंभीर रूप से घायल करने वाली अध्यापिका निलंबित

जौनपुर। जलालपुर  कस्बा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय महिमापुर में छात्र को पीटकर गंभीर रूप से घायल करने वाली अध्यापिका को निलंबित कर दिया गया। शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय पहुंचकर जांच किया। दोषी मिलने पर कार्रवाई की गई। गुरुवार को विद्यालय की अध्यापिका ने कक्षा सात के छात्र रचित अग्रहरि (13) को डंडे से पिटकर घायल कर दिया था। विद्यालय के कुछ छात्र उसे उठाकर बाजार में उसके घर पहुंचा दिये। घटना की जानकारी होते ही आक्रोशित परिजन विद्यालय में पूछताछ के लिए पहुंचे तो पता चला कि अध्यापिका विद्यालय से घर चली गई है। घायल छात्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर भर्ती कराया था। अस्पताल परिसर में छात्र को देखने वालों की भीड़ जुट गई थी। घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई थी। पिटाई से छात्र के घायल होने की जानकारी होने पर प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी नंदलाल खंड शिक्षाधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव को साथ लेकर विद्यालय में जांच के लिए पहुंचे। उन्होंने छात्रों से घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस बारे में पूछने पर बीएसए ने बताया कि जांच में दोषी पाये जाने पर अध्यापिका विजय लक्ष्मी को निलंबित कर दिया गया है।

Related

featured 4854724660698879168

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item