भूमि विवाद में चटकी लाठियां , आधा दर्जन घायल

जौनपुर। सुरेरी थाना क्षेत्र के  भानपुर गांव में मंगलवार की देर शाम दो पक्षों में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में छह लोग घायल हो गए। मारपीट के बाद दूसरे दिन बुधवार की सुबह बाहरी बदमाशों के आने की सूचना पर पुलिस पहुंची लेकिन तब तक वे फरार हो चुके थे। उक्त गांव निवासी फिरोज व बेचन के बीच लंबे समय से भूमि विवाद चला आ रहा था। मंगलवार की देर शाम दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। जमकर लाठी-डंडे चलने से फिरोज के पक्ष से गुलजार, चांद बाबू व शबनम और दूसरे पक्ष के बेचन, इरफान व अख्तर चोटिल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तहरीर लेकर दोनों दोनों पक्षों के आठ आरोपितों के विरुद्ध एनसीआर दर्ज कर लिया। घायलों को उपचार के लिए पीएचसी रामपुर भेज दिया। चोट की गंभीरता को देखते हुए डाक्टरों ने चार घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बुधवार की सुबह फिरोज की पत्नी रुबीना ने यूपी-112 पर पुलिस को सूचना दी कि चार की संख्या में बदमाश हमारे घर पर चढ़ आए हैं। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन बदमाश फरार हो चुके थे। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि बेचन के घर भदोही से रिश्तेदार आए थे। उन्हीं को बदमाश समझकर फिरोज की पत्नी रूबीना ने बदमाश समझकर पुलिस को सूचना दे दी। थाना प्रभारी एसआइ आरएन चंद्रा ने बताया कि दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी।


Related

politics 8316505179167051604

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item