गांवो में बढ़ा विकास का पहिया,मजदूरों के चेहरे पर आयी रौनक

जौनपुर। एक महीन से अधिक समय से लाॅकडाउन के चलते घर बैठे मनरेगा मजदूरों को गांव में काम मिलने से उनके चेहरे पर खुशी दिखाई पड़ी। दर्जनों गांवो के मजदूरो को जहां काम मिला वही गांव में ठप पड़ा विकास की पहिए ने रफ्तार पकड़ लिया। आज जिलाधिकारी खुद गांव पहुंचकर मजदूरो का हौसला बढ़ाया और प्रधानों की पीठ थपथपाई।
 जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह मंगलवार को भरी दोपहरी में बक्शा ब्लॉक अंतर्गत करीब आधा दर्जन गाँवो में भ्रमण कर मनरेगा के तहत हो रहे कार्य का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी कार्य से प्रभावित होते हुए मनरेगा मजदूरों का जहां उत्साहवर्धन किया वही बेहतरीन कार्यो के लिए प्रधानों को शाबासी दी। डीएम दोपहर डेढ़ बजे सबसे पहले सादनपुर गाँव के राजस्व गाँव बीवीपुर पहुँचे जहां मनरेगा मजदूर ग्राम प्रधान मनीलाल यादव की देखरेख में सड़क पर मिट्टी कार्य करते मिले। डीएम भिवरहा गाँव पहुँचे तो दर्जनों मजदूर प्रधान सुभाष सिंह की देखरेख में नाले की सफाई कर रहे थे। गोपालापुर उमरक्षा गाँव में भी दर्जनों मजदूर सड़क पर मिट्टी कार्य करते दिखे। गोपालापुर में ही चिन्तलाल डीएम से मनरेगा में कार्य करने की इच्छा जताई तो डीएम जॉब कार्ड बनवाने का निर्देश दिया। डीएम बबुरा गाँव पहुँचे तो सिकरे पर तालाब खुदाई कार्य चल रहा था। तालाब की सुंदरता देख डीएम ग्राम प्रधान रामयश यादव की पीठ थपथपाई। जिलाधिकारी वहां से नेवादा काजी गाँव पहुँचे जहां निर्माणधीन संपर्क मार्ग पर मजदूरों से पूछताछ की। डीएम ने उज्ज्वला, जनधन खाते में आई धनराशि की पूछताछ कर आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायत अधिकारी से मजदूरों के भुगतान एवं दिहाड़ी मजदूरों की सूची अविलम्ब जमा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी दिहाड़ी मजदूरों के खाते में एक-एक हजार रुपया जाना है। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी डॉ. छोटेलाल तिवारी, एडीओ पंचायत नागेन्द्र सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी महेश तिवारी, प्रधान अमित सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष शिवश्याम सिंह, शिवशंकर पाल, सतेंद्र सिंह विक्की, केशरी प्रसाद, रोजगार सेवक आशीष, रविन्द्र यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Related

news 8733037966355043297

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item