जौनपुर की बेटी दिल्ली में कर रही कोरोना महामारी में देश सेवा

गौराबादशाहपुर(जौनपुर), जब सारी दुनिया कोरोना महामारी के चलते  लॉक डाउन  हो गयी है और वायरस ने जिंदगी की रफ्तार को थाम कर लोगो को घरों में रहने पर मजबूर कर दिया है, तो उस समय धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर अपना फर्ज निभाने के लिए अग्रिम मोर्चे पर जंग लड़ते हुए खुद की जान की परवाह न करते हुए देश सेवा में जुटे हैं। इसी क्रम में शिराजे हिन्द जौनपुर की बेटी डॉ सोनल भी वर्तमान में डॉ राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल नयी दिल्ली में तैनात रहकर  मरीजो की सेवा करते हुए अपना फर्ज निभा रही है। बताते चले की डॉ० सोनल  अम्बेडकरनगर से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली चली गयी। इसी बीच कोरोना वायरस ने अपने पैर भारत मे पसारने शुरू कर दिए। इसी दौरान सोनल की पोस्टिंग डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में हो गयी। अब एमडी की पढ़ाई के साथ साथ कोरोना वारियर्स बन कर वह देश सेवा में कर रही है। डॉ सोनल के पिता लाल बहादुर भारतीय स्टेट बैंक में कार्यरत और माँ अर्चना रानी प्रा वि पचहटिया में प्रधानाध्यापक हैं। जब उनसे फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है कि वो इस विकट घडी में अपना फर्ज निभा रही है।

Related

news 2529032898851530354

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item