क्षेत्र की जनता के संघर्ष की हुई जीत, : विकास तिवारी

जौनपुर । बेलांव-पराऊगंज सम्पर्क मार्ग के बीच गोमती नदी पर बनने वाले बीरमपुर-भडेहरी सेतु का निर्माण कार्य वर्ष 2010-11 में प्रारम्भ हुआ उसी के साथ मई-पसेवां घाट सेतु, अखडो़ देवी घाट सेतु व धनेजा घाट सेतु का भी निर्माण कार्य प्रारम्भ हुआ जिसपर कई बार रिवाईज स्टीमेट भी आया लेकिन नौ वर्ष गुजर जाने के बाद भी पुल का निर्माण कार्य पुरा नही कराया जा सका।सेतु निर्माण के अधुरे पडे़ कार्य को पुरा कराने की मांग को लेकर समाजसेवी व अधिवक्ता तिवारी ने वर्ष 2016 में क्षेत्रीय जनों के सहयोग से "फरियाद सुनों सरकार " के नारे के साथ सत्याग्रह प्रारम्भ किया व लम्बी पदयात्रा निकाली उस दौरान काफी क्षेत्रीय लोगों द्वारा जल में खड़ा होकर सेतु निर्माण कार्य अतिशीघ्र पुरा कराने की मांग भी गयी तथा सम्बन्धित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व जिले के मंत्री गिरीश चन्द्र यादव को पत्रक देकर जनता की समस्या को देखते हुए अतिशीघ्र पुल निर्माण का कार्य पुरा कराये जाने की मांग की गयी। जिसपर जफराबाद विधायक हरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा विधानसभा में प्रश्न भी उठाया गया। विकास तिवारी के नेतृत्व में बनी सेतु निर्माण संघर्ष समिति के सदस्यों ने 19 अगस्त 2019 को बडी़ संख्या में कलेक्ट्रेट परिसर जौनपुर में उपस्थित होकर जनपद के चार प्रमुख अधूरे पड़े पुलो के निर्माण के लिए मौन प्रदर्शन किया, साथ ही 19 नवम्बर 2019 को प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग उ0प्र0 सरकार नितिन रमेश गोकर्ण से  मुलाकात कर नौ वर्षो से अधूरे पड़े पुल निर्माण कार्य को पुरा कराने की मांग किया। प्रमुख सचिव ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को मौके पर ही तलब करके उक्त सभी पुलो के संदर्भ में जानकारी लिया व रिवाइज स्टीमेंट भेजने की बात कही साथ अतिशीघ्र पुल निर्माण कार्य पुरा करा लेने का आश्वसन दिया, उक्त पुल के निर्माण के संदर्भ में विकास तिवारी के नेतृत्व में सेतु निर्माण संघर्ष समिति के सदस्यों ने 26 नवम्बर 2019 को जनपद में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में आये आयुक्त ग्राम विकास एंव नोडल अधिकारी के.रविन्द्र नाईक से मिलकर शिकायत किया जिसपर आयुक्त के. रविन्द्र नाईक नें अर्जेंट मीटिंग काल किया और अतिशीघ्र पुल निर्माण कार्य पुरा करा लेने का भरोसा दिया ।जिले के उक्त सभी अधूरे पडे़ पुलो के पुनरीक्षित आगणन के प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने पर विकास तिवारी ने सम्बन्धित क्षेत्र के जनप्रतिनियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की यह क्षेत्र की पीडित जनता के संघर्ष की जीत है इस आंदोलन में दलीय प्रतिबद्धता से उपर उठकर सभी दलों से जुड़े लोगों ने एक साथ आवाज लगाई परिणामत: सरकार को हमारी मांगे माननी पड़ी। जिस दिन उक्त सभी सेतु का निर्माण कार्य पुरा हो जायेगा संघर्ष समिति के साथियों का उसी पुल पर माल्यार्पण करके स्वागत किया जायेगा व खुशियां मनायी जायेंगी जो वर्तमान और आने वाली पिढी के लिए एक संदेश होगा ।

Related

news 5647476160613547812

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item