भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त : नदीम जावेद

जौनपुर। लाकडाऊन के बाद भी प्रदेश में हत्याओं का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है।वर्तमान सरकार अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने में नाकाम है, उक्त बातें कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नदीम जावेद ने मीडिया को जारी में कहीं।उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम है वर्तमान सरकार अपराधियों पर अंकुश लगा पाने में असफल है।उन्होंने एटा में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हुई हत्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ना गुण्डराज ना भ्रष्टाचार का राग अलापने वाली भाजपा सरकार अपराधियों के सामने पूरी तरह नतमस्तक है, उन्होंने कहा कि दुःख इस बात का है कि एटा में हुई एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुलिसिया तंत्र आत्महत्या बताने में जुटा है जबकि परिवारजन इसे हत्या बता रहे हैं उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच होनी चाहिए जिससे परिवारिजनों को न्याय मिल सके।उन्होंने कहा कि पालघर की घटना पर महाराष्ट्र सरकार को घेरने वाले लोग अपने ही प्रदेश में हो रही हत्याओं पर चुप क्यों हैं? श्री जावेद ने कहा प्रदेश के मुखिया के गृह जनपद गोरखपुर के रामगढ़ ताल इलाके में एक पुजारी की मौत पर पुलिस हार्टअटैक बता रही हैं जबकि पत्नी का ये आरोप है कि पुलिस पिटाई से पुजारी कुईल दास की मौत हुई है, तो वहीं बुलंद शहर में दो साधुओं की हुई हत्या भी प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था को कलंकित करने वाली है। प्रदेश में हो रही हत्याओं से ही वर्तमान प्रदेश सरकार की क़ानून व्यवस्था परपोल खुलती हुई दिखाई दे रही है।

Related

news 5100168471510430800

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item