विधायक लीना तिवारी ने दी निधि से एक करोड़ और एक महीने का वेतन

 जौनपुर। मड़ियाहूं विस क्षेत्र से विधायक डॉ लीना तिवारीने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने तथा जनता की मदद के लिए एक करोड़ रुपये की धनराशि जारी की है। इससे पूर्व विधायक ने मास्क, सैनिटाइजर के वितरण के लिए 11 लाख रुपये दिए थे। अपने विधायक निधि मद के एक करोड़ रुपए और अपने एक महीने का वेतन 'उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड' में दिया है। विधायक ने कहा कि इस आपदाकाल में मैं लोगों की हर सम्भव मदद के लिए तत्पर रहूंगी। उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा उठाए कदम कर तारीफ की साथ ही यह भी कहा कि हम सभी को कोरोना को हराने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग रखने की जरूरत है। सरकार, पुलिस और मेडिकल स्टाफ इसमें लगे हुए हैं। हमें उनकी मेहनत और जज्बे की कद्र करनी चाहिए और घर पर ही रहना चाहिए।मौजूदा वक्त में पूरे देश के लिए कोरोना महामारी एक चैलेंज है और हम सब देशवासी मिलकर इससे लड़ेंगे और जीतेंगे।

Related

news 5033958899781260920

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item