रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, 13 लोग घायल
https://www.shirazehind.com/2020/06/13.html
जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के देवरिया गांव में शनिवार की रात रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में 13 लोग घायल हो गए। पांच को हालत गंभीर होने के कारण सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों के दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
रास्ते को लेकर काफी समय से चले आ रहे विवाद में कहासुनी के दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। दोनों तरफ से लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर चलने लगे। मारपीट में एक पक्ष से रामयश, संध्या यादव, ज्योति यादव, ओम प्रकाश, विकास व मीरा यादव जबकि दूसरे पक्ष से महादेव, मानती, संजय, अनीता, राकेश, कमला देवी व हंसराज घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देखते हुए ओम प्रकाश, विकास, मीरा, अनिता व हंसराज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दोनों पक्षों की तहरीर पर बलवा व अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने दस आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

