कोटेदार के साथ मारपीट के मामले में प्रधान पुत्रो समेत चार गिरफ्तार

जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में शनिवार को राशन वितरण के दौरान कोटेदार के साथ मारपीट के मामले में कोटेदार की भतीजी की तहरीर पर पुलिस ने प्रधान पुत्रों व उनके दो साथियों के खिलाफ गाली-गलौच, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया। दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राशन वितरण के दौरान ग्राम प्रधान के पुत्रगण सौरभ गुप्ता व शैलेंद्र गुप्ता अपने साथियों दिनेश यादव व खुशियाल यादव के साथ पहुंचकर लाभार्थियों से राशन की मात्रा और दाम के बारे में पूछने लगे। कोटेदार उमाशंकर यादव को यह बात नागवार लगी। इसी को लेकर शुरू हुई कहासुनी दोनों पक्षों में मारपीट में बदल गई। मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने मारपीट की घटना की मोबाइल फोन से वीडियो रिकार्डिंग कर वायरल कर दिया। पुलिस ने कोटेदार की भतीजी रीमा यादव की तहरीर पर चारो आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया। दूसरी तरफ, ग्राम प्रधान साहब लाल गुप्ता का आरोप है कि पुलिस दबाव में कार्य कर रही है। हाल ही में ग्रामीणों द्वारा डीएम से की गई शिकायत पर कोटेदार की जांच हुई थी। इसे लेकर कोटेदार खुन्नस पाले हुआ था। इसी रंजिश को लेकर कोटेदार व उसके अन्य स्वजनों ने उनके पुत्रों को मारा-पीटा। एक पुत्र का हाथ टूट गया कितु उसका मुकदमा अभी तक नहीं दर्ज किया गया।


Related

news 7649589287577045561

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item