66 हजार 441 परिवारों के खाते में भेजी गई धनराशि

जौनपुर।  कोरोना संक्रमण के भय में महानगरों से अपनी रोजी-रोजी छोड़कर काफी संख्या में परिवार अपने घर लौट आए हैं। ऐसे में उनके सामने परिवार चलाने के आर्थिक संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एक-एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी। यह सहायता राशि परिवार के मुखिया को दी गई है। लखनऊ से ही सीएम द्वारा कंप्यूटर पर एक क्लिक करते ही जिले के 66 हजार 441 परिवारों के खाते में धनराशि पहुंच गई। जिससे इन प्रवासियों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है। लॉकडाउन में जनपद में विभिन्न प्रदेशों से करीब 2.36 लाख प्रवासी श्रमिक व उनके परिवार लौटे हैं। सरकार की तरफ से श्रमिकों के परिवार के मुखिया को एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई थी। जिसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से इकट्ठा किया गया। आंकड़ा शासन को कुछ दिन पूर्व उपलब्ध करा दिया गया था। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में 66 हजार 441 प्रवासी परिवार के मुखिया के खातों में एक हजार रुपये की दर से धनराशि सीएम द्वारा शनिवार को भेजी गई है।


Related

news 7611619631499571013

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item