संक्रमण के लक्षण आते ही अवगत करायें

जौनपुर ।   जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया है कि जनपद में लगभग ढाई लाख से अधिक प्रवासी श्रमिक आए हैं। इनमें अधिकांश लोग महाराष्ट्र ,मुंबई और गुजरात से आए हैं, जहां कोरोनावायरस संक्रमण सबसे ज्यादा फैला हुआ है। जनपद में जो लोग आए हैं उनकी सैम्पलिंग में भी जनपद के 248 पॉजिटिव केस में 220 मुंबई से आए हुए लोग हैं। उन्हाने बताया कि प्रवासी श्रमिक गांव में होम क्वारेन्टाइन में है ,जो लोग 21 दिन का होम क्वारेन्टाइन अभी तक पूरा नहीं किए हैं उन्हें हर हाल में अपने घर में 21 दिन का होम क्वारेन्टाइन पूरा करना है। यदि किसी प्रवासी श्रमिक में इस अवधि के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण आते हैं तो तत्काल अपने आशा और प्रधान के माध्यम से अस्पताल को सूचित करें, जिससे कि उनका अस्पताल में इलाज कराया जा सके ।  उन्हाने कहा कि सार्वजनिक स्थान पर प्रत्येक व्यक्ति को मास्क लगाना या फेस कवर लगाना अनिवार्य है। सोशल डिस्टेंसिंग अर्थात 02 गज की दूरी बनाए रखना भी जरूरी है। 65 वर्ष से अधिक व 10 वर्ष से कम उम्र के लोगो का बाहर निकालने पर प्रतिबन्ध है, बाजार की साप्ताहिक बन्दी को कडाई से पालन कराने का निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया।

Related

news 7794039000336130363

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item