कुलपति ने आन्दोलनकारी कर्मचारियों को पुलिस से करवाया परिसर से बाहर

जौनपुर।  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में कई दिनों से कर्मचारियों व कुलपति के बीच बातचीत असफल होने पर संघ ने आखिरकार कुलपति के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है। कुलपति कार्यालय के समक्ष बैठकर धरना देने पर कुलपति ने सभी को पुलिस बुलाकर परिसर से बाहर करवा दिया। जिससे वह मुख्य द्वार पर धरने पर बैठे रहे।
 कर्मचारी संघ अध्यक्ष रामजी सिंह के नेतृत्व में काफी संख्या में कर्मचारी छह सूत्रीय मांग के संबंध में सकारात्मक कदम न उठाएं जाने की वजह से कुलपति से बातचीत करने के लिए शनिवार को पहुंचे। जिन्हें कुलपति प्रो.डा.राजाराम यादव ने यह कहते हुए पुलिस बुलाकर बाहर निकलवा दिया कि हम बात नहीं सुनेंगे। शासन से कोई कुलसचिव आएगा तब वह अपनी बात उनसे रखें। नाराज कर्मचारी कुलपति कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। कर्मचारियों का कहना है कि आवाज दबाने के लिए कुलपति ने पुलिस का सहारा लिया लेकिन कर्मचारियों के ²ढ़ संकल्प के सामने वह भी हिसक होने का साहस नहीं कर सके। शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी हितों की समस्याओं को लेकर बात करने का प्रयास कर रहे थे लेकिन कुलपति उनसे बात नहीं किया। इसके बाद आज से कर्मचारियों ने आंदोलन का बिगुल बजा दिया। शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ ने 12 सूत्रीय मांग पत्र गत तीन वर्षों से कुलपति को देते चले आ रहे हैं। जिसमें छह सूत्रीय मांग मानते हुए पूरा करने का वादा किया था लेकिन आज तक उसे पूरा नहीं किया है। इस मौके पर महामंत्री डा.स्वतंत्र कुमार, उपाध्यक्ष रामयस मिश्रा, बिहारी लाल, जैसलाल, दिलगीर हसन, सुनील सिंह, संपूर्णानंद पांडेय, शारदानंद उपाध्याय, लालचंद यादव, राधेश्याम यादव आदि रहे।

Related

news 6860764511920092830

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item