मुख्य हत्यारोपी गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_752.html
जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन, एसआइ गोपालजी तिवारी व उनके हमराहियों ने राजापुर नंबर-एक गांव में गैर इरादतन हत्या की घटना के मुख्य आरोपित अवधेश पटेल व विनोद कुमार पटेल निवासी राजापुर नंबर-एक को सोमवार की सुबह ददरा बाईपास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों की निशानदेही पर उसके घर व मड़हे में छिपाया गया हत्या में प्रयुक्त लोहे का रॉड व लाठी बरामद हो गई। मालूम हो कि गत एक जून को उक्त गांव में यादव व पटेल बिरादरी के लोगों के बीच हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल मातिवर यादव उर्फ बेचू (37) की इलाज के दौरान चार जून को वाराणसी के ट्रामा सेंटर में मौत हो गई थी। पुलिस चार अन्य आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

