सेवा भारती ने भदेठी गांव का किया दौरा , पीड़ितों मिलकर सुना दुःख दर्द

जौनपुर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के  विभाग प्रचारक संतोष जी व अनुसांगिक संगठन सेवा भारती जौनपुर विभाग के  मुख्य संरक्षकजगत नारायण दुबे जी  के निर्देशानुसार जौनपुर विभाग के अध्यक्ष डॉ संजय पांडेय व महामंत्री रविशंकर व नगर अध्यक्ष  धर्मराज कन्नौजिया महामंत्री सौरभ सिंह विक्की द्वारा आज भदेठी सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दबंगों द्वारा अनुसूचित जाति के लोगो के बस्तियों को सशस्त्र धावा बोलकर झोपड़ियां जला दिया गया जिसके कारण क्षेत्र में  साम्प्रदायिक हिंसा एवम तनाव पैदा हो गई।
 एक बड़ी संख्या में जा कर विशेष सम्प्रदाय के लोग अनुसूचित जाति के बस्ती में हिंसक प्रहार के साथ साथ उनके झोपड़ियों में आगजनी व मुकबधिर पशुओ तक जला दिया गया व कुछ जानवर को उठा भी ले गए।
मौके पर सेवा भारती की टीम और थानाध्यक्ष सरायख्वाजा  संजीव मिश्र के साथ हुई बातचित में उक्त घटना का संज्ञान लिया गया तथा पीड़ितों को सभी प्रकार की मदद का आश्वासन  दिया गया तथा दोषियों के खिलाफ शक्त से शक्त कार्यवाही एवम घटना में प्रयोग किये गए शस्त्रो के लाइसेंस को निरस्त कर उनपर गम्भीर धाराओ के तहत कार्यवाही करने की मांग की गई।
इस मौके पर विश्व हिंदुपरिषद के विभाग अध्यक्ष सभाजीत जी रमेश चन्द्र सिंह मुन्नू  जय भुवन वर्मा एडवोकेट अंकुर सिंह आनन्द सिंह अतुल सिंह अजय साहनी एवम भारी संख्या में लोगो की उपस्तिथि रही।

Related

news 560176971515369384

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item