ग्राम प्रधान सहित सात पर डकैती का केस दर्ज
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_864.html
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के अनुसूचित जाति के व्यक्ति की जमीन पर कब्जा करने का विरोध करने पर घर में घुसकर मारने-पीटने, लूटपाट करने तथा जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश एससी-एसटी एक्ट ने ग्राम प्रधान व लेखपाल समेत सात पर वाद दर्ज कर थाने से रिपोर्ट तलब किया। जय हिद निवासी बड़उर थाना सरायख्वाजा ने कोर्ट में धारा 156(3) के तहत अधिवक्ता के माध्यम से दरखास्त दिया कि भू-माफिया उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। 29 मई 2020 को दो बजे दिन में लेखपाल, ग्राम प्रधान भू-माफियाओं के साथ उसके आराजी पर चढ़ आए तथा कब्जा करने लगे। विरोध पर घर में घुसकर मारा पीटा, जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया, मोबाइल व रुपये छीन लिए तथा तोड़फोड़ कर हजारों का नुकसान कर दिया। थाना व एसपी को दरखास्त के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई तब उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

