जिले के 19 शिक्षक प्रदेश स्तरीय नोडल मेन्टर के पद पर चयनित
https://www.shirazehind.com/2020/07/19.html
जौनपुर। प्रदेश में बुनियादी भाषा शिक्षण का प्रशिक्षण 6 जुलाई से प्रारंभ लैंग्वेज एन्ड लर्निंग फाउन्डेशन तथा राज्य परियोजना निदेशक उ. प्र. के दिशानिर्देशन में प्रयोग पीएलसी ग्रुप जौनपुर द्वारा कराये गये बुनियादी भाषा शिक्षण के अन्तर्गत पाँच सप्ताह के ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम के सकुशल समापन के बाद निदेशक -राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ (उ. प्र.) व लैंग्वेज लर्निंग फाउंडेशन द्वारा *मिशन प्रेरणा* के अन्तर्गत पूरे प्रदेश में जनपदवार चयनित सभी एस. आर. जी. / ए. आर. पी. /डॉयट मेन्टर को बुनियादी भाषा शिक्षण के पाँच सप्ताह के आनलाइन प्रशिक्षण हेतु जनपद जौनपुर के बेसिक शिक्षा विभाग से प्रदेश स्तरीय नोडल मेन्टर के पद पर कुल 19 अध्यापकों का चयन किया गया है । जिसमें सिरकोनी ब्लाक से एस. आर. जी. डॉ. अखिलेश सिंह को जनपद सुलतानपुर, डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव को जनपद मुरादाबाद, रामनगर ब्लॉक से श्रीप्रकाश सिंह को जनपद मैनपुरी, बक्शा ब्लॉक से डॉ.मनीष कुमार सिंह को जनपद मुज्जफ्फरनगर, रामनगर विकासखंड से योगेंद्र सिंह को जनपद फिरोजाबाद,सिकरारा ब्लॉक से सुशील कुमार उपाध्याय को जनपद शाहजहाँपुर, और किरन सिंह को जनपद मथुरा, करन्जाकला ब्लाक की डॉ.रागिनी गुप्ता व विजयलक्ष्मी यादव को जनपद प्रयागराज,जलालपुर ब्लॉक के डॉ.गिरीश सिंह को जनपद महोबा ,विकासखंड बदलापुर की डॉ. ज्योति मिश्रा जनपद मेरठ रामनगर विकासखंड से सत्यप्रकाश मिश्रा जनपद रायबरेली का नोडल मेन्टर बनाते हुये उस जनपद के एस.आर.जी./ए. आर. पी. /डॉयट मेन्टर को बुनियादी भाषा शिक्षण का प्रशिक्षण प्रदान करने की जिम्मेदारी दी गई है । इस सम्बन्ध में राज्य परियोजना कार्यालय से सभी जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भी जारी कर दिया गया है । प्रयोग पीएलसी ग्रुप के संस्थापक सदस्य सुशील उपाध्याय ने बताया प्रारंभिक शिक्षा की बुनियाद बुनियादी भाषा शिक्षण पर टिकी होती है। इस आवश्यकता को समझते हुए मिशन प्रेरणा ने कक्षा 1 2 3 के बच्चों को भाषा गणित में दक्ष बनाने के लिए आधारशिला माड्यूल विकसित किया गया है ।इसी क्रम में LLF और SPOद्वारा SRG, ARPऔर डायट मेंटर के लिए 5 सप्ताह का बुनियादी भाषा शिक्षण कोर्स प्रारंभ किया हैI इस कोर्स के माध्यम से शिक्षक समझकर पढ़ने की रणनीतियों चुनौतियों और अवधारणाओं पर बेहतर समझ बना पाएंगेI प्रयोग पीएलसी ग्रुप के संस्थापक सदस्य योगेंद्र सिंह ने शिक्षकों के शिक्षण उन्मुखीकरण और बच्चों के बेहतर अधिगम प्रगति हेतु कराया जा रहा है। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुये प्रयोग पीएलसी ग्रुप संस्थापक सदस्य श्रीप्रकाश सिंह जी ने बताया कि पाँच सप्ताह का यह ऑनलाइन प्रशिक्षण इसी 06जुलाई से सभी जनपदों में एक साथ प्रारम्भ होगा ।