गुरुपुर्णिमा पावन पर्व घरों में ही मनाने का संदेश

जौनपुर।  महामारी (कोविड19) के प्रकोप के कारण सम्पूर्ण मानव जाति के अस्तित्व पर संकट उत्पन्न हो गया है। इस संकट की घड़ी में श्री सर्वेश्वरी समूह के सभी श्रद्धालुओं, सदस्यों तथा अनुयायियों का मानवता की सेवा एवं रक्षा का दायित्व सबसे अधिक है । समय-समय पर बताए गए सुझाव का स्वयं अनुपालन करें तथा अन्य लोगों को भी करने के लिए प्रेरित करें। श्री सर्वेश्वरी समूह के पीठाधीश्वर औघड़ गुरुपद संभव राम ने अनुयायियों को भेजे गए संदेश में कहा कि समूह का परम पुनीत वार्षिक पर्व गुरु पूर्णिमा महोत्सव 5 जुलाई 2020 एवं अखिल भारतीय वार्षिक अधिवेशन 6 जुलाई 2020 भी इसी कालखंड में पड़ रहा है। ऐसी विषम परिस्थितियों में इस वर्ष गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सभी श्रद्धालु जन अपने-अपने स्थान परिजनों के साथ अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए गुरु पूजन अनुष्ठान संपन्न करें। गुरु पूजन के निमित्त अपने घर को छोड़कर अन्यत्र कहीं भी यहां तक कि श्री सर्वेश्वरी समूह प्रधान कार्यालय अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम पड़ाव वाराणसी तथा शाखा कार्यालय अथवा आश्रमों में भी भीड़ नहीं करेंगे। शाखा कार्यालयों, आश्रमों तथा प्रधान कार्यालय के स्थानीय पदाधिकारी धूप, दीप, पुष्प आदि अर्पित कर पूजन संपन्न करेंगे। यह जानकारी श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा जौनपुर के वरिष्ठ सदस्य अश्वनी कुमार सिंह ने बताया है।

Related

news 4434037848856390107

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item