अधिवक्ताओ का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

 जौनपुर।  अधिवक्ता चंद्रदेव यादव का उत्पीड़न व मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाते हुए शाहगंज के वकील आक्रोशित हो गए हैं। इस मामले में अधिवक्ता संघ ने दीदारगंज (आजमगढ़) के थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई व दर्ज हुए मुकदमे को वापस लेने की मांग को लेकर मंगलवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। स्थानीय तहसील में आजमगढ़ के दीदारगंज थाना क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी चंद्रदेव यादव वकालत करते हैं। अधिवक्ताओं का आरोप है कि गतदिनों गांव की लड़ाई को लेकर फर्जी ढंग से दीदारगंज थाने की पुलिस ने अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया। पुलिस अधिवक्ता चंद्रदेव यादव व उनके परिवार वालों को प्रताड़ित कर रही है। यही नहीं पुलिस ने अधिवक्ता के खिलाफ अलग से भी आ‌र्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। जो गलत है। इसे लेकर दीदारगंज थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजदेव यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से थानाध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई व अधिवक्ता के ऊपर दर्ज मुकदमे को वापस लेने की मांग करते हुए अनिश्चितकालीन धरना देने का निर्णय लिया गया। पहले दिन धरने पर महामंत्री लालचंद्र, अवधेश यादव, सुरेंद्र बहादुर सिंह, रामजी चौरसिया, महंत देव यादव, रामहित यादव, लालता प्रसाद यादव, मो सारिक, धनंजय सिंह, धर्मेंद्र यादव, अमरेंद्र सिंह गुड्डू आदि बैठे।

Related

news 7285825392376498648

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item