जानिए क्यों भड़के एसडीएम केराकत

जौनपुर।   सिहौली गांव में साफ-सफाई की शिकायत को लेकर मंगलवार की दोपहर में एसडीएम केराकत गांव में पहुंचे। जहां ग्रामीणों की शिकायत और गंदगी देख उन्होंने सफाई कर्मियों को तीन दिन की मोहलत देते हुए गांव में साफ-सफाई का निर्देश दिया। पालन न होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। कई माह से यह शिकायत मिल रही थी कि गांव में कोई सफाईकर्मी दिखाई नहीं पड़ता है। हर जगह गंदगी व्याप्त है। शिकायत को लेकर जब एसडीएम चंद्र प्रकाश पाठक गांव में पहुंचे तो वहां कोई सफाईकर्मी नहीं दिखा न तो आशा दिखीं। साफ-सफाई भी नहीं रही। मौके पर मौजूद प्रधान से उन्होंने आशा व सफाई कर्मियों का नाम पूछा तो वह बता नहीं सके। आधा घंटा इंतजार के बाद सफाईकर्मी आए तो एसडीएम के सामने ही ग्रामीणों ने शिकायत की बौछार लगा दी। जिस पर एसडीएम ने कार्रवाई की चेतावनी देते हुए साफ-सफाई हेतु तीन दिन का समय दिया। इसके साथ ही एंटीलार्वा व अन्य दवाइयों के छिड़काव का निर्देश दिया। वहीं गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पर भी साफ-सफाई का निर्देश दिया। एसडीएम ने एक घंटे तक गांव का भ्रमण किया और ग्रामीणों को एकत्रित कर संचारी रोग व कोरोना महामारी के विषय में विस्तार से बताते हुए सावधानी बरतने का आग्रह किया।


Related

news 8209211813790370738

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item