विधायक तलख तेवर के बाद हरकत में आये अधिकारी


जौनपुर: शारदा सहायक खंड 36 नहर में छह माह से पानी नहीं आ रहा है। थक-हारकर क्षेत्रवासियों ने क्षेत्रीय विधायक दिनेश चौधरी से शिकायत की। उन्होंने इस समस्या को जिलाधिकारी से अवगत कराते हुए त्वरित निस्तारण के लिए कहा। इसके बाद सिचाई विभाग के उच्चाधिकारी व केराकत एसडीएम मौके पर पहुंचकर पीड़ित किसानों की समस्या से रूबरू हुए। इस दौरान उग्र ग्रामीणों ने अधिकारियों को अपना सख्त तेवर दिखाया और उलझ गए। विधायक प्रतिनिधि द्वारा समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया। 

 केराकत विकास खंड के सोहनी, थानागद्दी, नाऊपुर, बराई, बेहड़ा, शिवरामपुर, नुआंव, जमुआ सहित अन्य गांव की सिचाई नहर के सहारे होती है, लेकिन छह माह से नहर में पानी न छोड़े जाने के कारण किसानों की धान की रोपाई बाधित हो रही है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधि से इसकी शिकायत की थी। दो दिन पहले क्षेत्रवासियों ने इसकी शिकायत विधायक दिनेश चौधरी से कर समस्या से निजात दिलाने की मांग की थी। ग्रामीणों की शिकायत के बाद विधायक ने डीएम से इसकी शिकायत की थी। बुधवार की दोपहर में डीएम दिनेश कुमार सिंह द्वारा सिचाई विभाग के एक्सईएन, ऐई, जेई और एसडीएम केराकत चंद्र प्रकाश पाठक को निर्देशित किया गया कि मौके पर जाकर के समस्या का निराकरण करें। ग्रामीण अमित सिंह, अभय कुमार सिंह, दीपक, रोशन आदि ने बताया कि नहर में पानी न आने के कारण धान की रोपाई बाधित हो रही है। ऐसा ही हाल आगे भी रहा तो जो थोड़ा बहुत धान की रोपाई की गई है। उसकी भी सिचाई नहीं हो पाएगी। मौके पर अधिकारियों के पहुंचने के बाद ग्रामीणों के तेवर सख्त हो गए। विभाग के अधिकारियों ने एक सप्ताह के अंदर पानी आ जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रमोद शुक्ल, प्रधान श्याम विश्वकर्मा, अमित, अभय, अजय, विनय शुक्ला आदि किसान रहे।

Related

JAUNPUR 1970587360614598143

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item