केराकत नगर में दो मोहल्ले कंटेनमेंट जोन बनाए गए
https://www.shirazehind.com/2020/07/blog-post_908.html
जौनपुर। केराकत नगर में कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए दो मोहल्ले कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। यहां बैरिकेडिग कराने के साथ ही मोहल्लों को सैनिटाइज कराकर चूना और मैलाथियान का छिड़काव कराया गया। इन क्षेत्रों में अब न तो कोई आएगा और न कोई यहां से जाएगा। नगर के नालापार में दो और शेखजादा में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने पर मोहल्ले को बैरीकेडिग कर सुरक्षित कर दिया गया। नगर में तीन कोरोना संक्रमितों के मिलने से हड़कंप मचा है। इन मरीजों के संपर्क में आने वालों की जांच कराई जा रही है। नगर पंचायत द्वारा नगर में सप्लाई वाटर की उपजिलाधिकारी चंद्र प्रकाश पाठक ने जांच की और क्लोरीनयुक्त पानी की सप्लाई का निर्देश दिया।

