भदेठी काण्ड के तीन इनामी आरोपियों ने किया न्यायालय में सरेण्डर

जौनपुर। चर्चित भदेठी काण्ड में फरार इनामियां सात आरोपियों में तीन लोगो ने पुलिस चकमा देकर अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस का दावा है कि पुलिस के दबाव चलते इन लोगो ने सरेण्डर किया है।
मालूम हो कि बीते नौ जून को मामूली विवाद को लेकर अल्पसंख्यको व दलितो के बीच जमकर मारपीट और आगजनी हुई थी। इस वारदात में कई लोग जख्मी हो गये थे तथा सात दलितो का आशियान पूरी तरह से राख हो गया था। यह मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में पहुंचा तो उन्होने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए डीएम एसपी को आदेश दिया कि आरोपियों खिलाफ कठोर कार्रवाई किया जाय। हरकत में आयी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक ही पक्ष के 55 लोगो के खिलाफ धारा 147,148,149,323,504,506,34,307,427,429,452,436,188,269 भादवि, 7CLA ACT, 3(2)एससी एसटी एक्ट, 3 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम, 3 माहामारी अधिनियम, 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम।मुकदमा दर्ज करके सपा नेता जावेद सिद्दीकी समेत 48 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। सात फरार आरोपियों के ऊपर पहले पांच हजार का इनाम घोषित किया उसके बाद यह इनाम बढ़ाकर 25-25 हजार रूपये कर दिया। जिसमें मुख्तार पुत्र जुबेर 30 जून को अदालत में आत्मसर्मपण किया आज दानिश पुत्र शकील व इंसाफुद्दीन पुत्र हकीमुद्दीन निवासी भदेठी थाना सरायखाजा ने न्यायालय में सरेण्डर कर दिया।
अभी अरमान पुत्र गफुर ,दानिश पुत्र हफीज अरकान पुत्र हफीज और अरमान पुत्र भोनू निवासी भदेठी थाना सरायखाजा फरार है।  

Related

news 3200851735699959680

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item