पीड़ित परिवार को न्याय दिलायेगी कांग्रेस
https://www.shirazehind.com/2020/08/blog-post_562.html
जौनपुर। मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के एक गांव नर पिचाशो ने मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी करने के बाद उसकी निर्मम हत्या कर दिया। इस मामले में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
आज पीड़ित परिवार का दुःखदर्द बांटने के लिए जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज के नेतृत्व में कांग्रेस का एक दल गांव पहुंचा। पीड़ित परिवार से मिलकर घटना के संदर्भ में जानकारी लिया तथा इस बेहद दुःखद घटना पर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त किया और पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया की बेटी को न्याय दिलाने के लिए पुरा कांग्रेस परिवार आपके साथ है और आप लोगो की हर सम्भव मदद के लिए दृढ़ संकल्पित है।
इस मौके उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव प्रभारी जौनपुर सरिता पटेल, उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश सचिव पंकज सोनकर ,यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सत्यवीर सिंह ,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राकेश उपाध्याय, आजम जैदी ,ब्लॉक अध्यक्ष विनय तिवारी पर रहे।

