शहीद होते ही बनने लगा उसके घर तक जाने के लिए रास्ता
https://www.shirazehind.com/2020/08/blog-post_861.html
जौनपुर। पुलवामा में शहीद हुए जिलाजीत यादव के गांव का मुख्य मार्ग से शहीद के घर तक जाने का रास्ता काफी संकरा और कच्चा है। बुधवार की दोपहर में गांव पहुंचे एसडीएम नितिश कुमार सिंह ने ग्राम प्रधान को तत्काल घर तक सड़क बनवाने का निर्देश दिया। इसके कुछ ही देर बाद आनन-फानन में सड़क का निर्माण भी शुरू हो गया है। एसडीएम ने हिदायत दी सुबह तक हर हाल में सड़क बन जानी चाहिए, जिससे घर तक पहुंचने में किसी को दिक्कत न हो।