बाइक सवार बदमाशों ने फल व्यवसायी से लूटा 75 हजार रुपये
https://www.shirazehind.com/2020/09/75.html
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बरगांव मोड़ के पास गुरुवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने फल व्यवसायी से 75 हजार रुपये लूट लिया। घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में ले लिया। आरोप है कि शुक्रवार की सुबह थाने जाने पर दारोगा ने व्यवसायी को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए उसके भतीजे की लात-घूंसे से पिटाई कर दी। राज्यमंत्री के प्रतिनिधि ने उच्चाधिकारियों से सीसीटीवी फुटेज की जांच कराकर दारोगा के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
सरायख्वाजा गांव निवासी नान्हू सोनकर की कोइरीडीहा बाजार में फल व सब्जी की चार दुकानें हैं। वह दुकानें बंद कर दो दिन की बिक्री के 75 हजार रुपये लेकर पैदल घर जा रहे थे। बरगांव मोड़ के पास नान्हू शौच करने के लिए नहर के किनारे रुक गए। उसी समय बाइक सवार तीन की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने उनसे रुपये से भरा बैग छीन लिया और बरगांव की तरफ भाग निकले। व्यवसायी के थाने जाकर सूचना देने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मखमेलपुर गांव निवासी तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में तो लिया, लेकिन ग्राम प्रधान के कहने पर पूछताछ कर छोड़ दिया। व्यवसायी ने आपत्ति भी नहीं की क्योंकि वह किसी आरोपित को पहचानता नहीं था। आरोप है कि नान्हू शुक्रवार की सुबह कृत कार्रवाई के बारे में पता करने भतीजों संग थाने गए तो नायब दारोगा एसपी वर्मा ने उनके भतीजों को थाने से बाहर कर दिया। इसके बाद घटना को फर्जी बताते हुए नान्हू को उल्टे उसी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की धमकी देने लगे। अपशब्दों का प्रयोग करते हुए भतीजे राकेश सोनकर की लात-घूंसे से पिटाई कर दी। राकेश ने राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव के प्रतिनिधि अजय सिंह को आपबीती बताई। मंत्री प्रतिनिधि ने पुलिस उच्चाधिकारियों से शिकायत कर सीसीटीवी फुटेज की चेकिग कराकर आरोपित दारोगा के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।