बारिश ने तोड़ी किसानो की कमर

   

जौनपुर।  वापसी की बेला में मानसून ने सिचित क्षेत्रों में धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। किसानों के खून-पसीने की कमाई बारिश की वजह से बड़े पैमाने पर तबाह हो गई है। दो दिनों तक लगातार हुई बारिश कुछ क्षेत्रों में अभिशाप साबित हुई है। खासकर सुइथाकला क्षेत्र में नहरों से सिचित क्षेत्र में धान की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। लगभग तैयार होने के करीब पहुंची फसल गिरकर पानी में डूब गई। ऐसे में किसानों के माथे पर चिता की लकीरें बढ़ती ही जा रही हैं। सबसे ज्यादा नुकसान शारदा सहायक खंड 36 व 16 से सिचित दर्जनों गांवों कटघर, शेखाहीं, सुइथाकलां, लालापुर, चिलबिली, गंगौली, सवायन, खेतापुर, पूरासंभलशाह, रहिमापुर, अमारी, मयारी, मिसिरपुर, पिपरौल, रुधौली, सारी जहांगीरपट्टी, बासूपुर, समसुद्दीनपुर, तिसौली आदि में हुआ है। बदले मौसम के बीच किसान परेशान हैं। बारिश बढ़ने पर नुकसान का आंकड़ा भी बढ़ सकता है। किसानों की फसल को बेसहारा पशुओं से पहले ही काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में प्रकृति की भी मार से किसान चितित हैं। वर्जन-- जहां संभव हो वहां किसान धान के खेतों से पानी निकाल दें। बारिश थम गई है। यदि दो-चार दिनों में पानी निकल गया तो नुकसान कम होगा, लेकिन यदि पानी ज्यादा दिनों तक ठहर गया तो 60 से 70 फीसद तक फसलें खराब हो सकती हैं।

Related

news 6003429709124400636

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item