एआरटीओ कार्यालय पर जिला प्रशासन का छापा, कब्जे में ली गयी फाइलो की हो गयी स्कूटनी, खिची गयी फोटो

जौनपुर। कोरोना काल में भी एआरटीओ कार्यालय में भ्रष्टाचार व अवैध वसूली की सिलसिला जारी है। वगैर पैसे के यहां पर तैनात बाबू और अफसर कागज को हाथ तक नही लगाते। लगातर मिल रही शिकायते व डीएम के आदेश पर सिटी मजिस्टेªट और सीओ सिटी ने भारी पुलिस के साथ एआरटीओ विभाग में अचानक छापेमारी कर दिया। छापेमारी से दलालो व कार्यालय के बाबुओ में हड़कंप मच गया। टीम ने मौके से नौ संदिग्ध फाईलों को कब्जे में लेकर जांच के लिए ले गयी। हैरत की बात यह है कि जो फाईले जांच के लिए अधिकारी लेकर चले गये उन अभ्यार्थियों की बाद स्कूटनी कर दिया तथा फोटो भी आन खिच गया। 

उप संभागीय परिवहन कार्यालय में वगैर दलाल के कोई कार्य नही हो रहा है। यहां पर वर्षो से भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा है। समय समय पर अधिकारियों की टीम अचानक छापेमारी करती रहती इसके बाद भी दलाली रूकने का नाम नही ले रही है। ऐसी एक शिकायत जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को मिली तो उन्होने सिटी मजिस्टेªट व सीओ सिटी को नेतृत्व एक टीम गठित करके अचानक छापेमारी करने का आदेश दिया। डीएम के आदेश पर आज यह टीम करीब 11 बजे एआरटीओ कार्यालय धमक गयी। छापेमारी से पूरे कार्यालय में हड़कंप मच गया। दलाल दिवार फादकर भाग निकले। एक काउंटर नौ फाइले संदिग्ध अवस्था में पायी गयी जिसे सिटी मजिस्टेªट अपने कब्जे में लेकर जांच के लिए ले लिया। करीब एक घंटे की जांच पड़ताल के बाद टीम वापस लौट गयी। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार उधर टीम द्वारा कब्जे में ली गयी फाईलों की स्कूटनी व अभ्यार्थियों की आन फोटो करीब दो बजे खिच दिया गया। 

अब आप इसी अंदाजा लगा सकते है कि इस विभाग के अधिकारी कर्मचारी किनते बेखौफ है। 

Related

news 7438124133150993654

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item