विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं : योगी आदित्यनाथ

   

जौनपुर। मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी मण्डल के जनपदों के विकास कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जनपद जौनपुर के विकास कार्यों की समीक्षा की गई।  मुख्यमंत्री  ने कहा कि विकास कार्यों को गुणवत्तापरक ढ़ंग से व समयबद्वता के साथ पूर्ण किया जाये।
मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा के दौरान जौनपुर के माह अगस्त  के विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने विकास कार्याे को तीव्रता के साथ किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि परियोजनाओं और विकास कार्यों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से मानकों के अनुसार पूर्ण किया जाए। 
 मुख्यमंत्री  ने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के साथ साथ  जनप्रतिनिधि व प्रशासन के मध्य अच्छा संवाद स्थापित करते हुये स्थानीय स्तर पर जनहित से जुडे कार्यों को पूरी तत्परता, लगन, कर्मठता के साथ पूर्ण किये जायें और कल्याणकारी योजनाओं/नीतियों का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जाये और आम जनमानस की समस्याओं का मिलकर त्वरित निस्तारण किया जाये। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा 10 करोड से अधिक की परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद जौनपुर में मुख्य रुप से रुपये 554.42 करोड की लागत से उमानाथ सिंह राजकीय एलोपैथिक मड़िकल कालेज,रू0 264.77 की लागत से सीवरेज योजना, रू0 10.25 करोड की लागत से राज्य सेक्टर बदलापुर नगर पंचायत पेयजल योजना, 12.32 करोड़ की लागत से पुर्नगठन पेय जल योजना फेज-2 नगर पालिका परिषद जौनपुर, 16.64 करोड रुपये की गोमती नदी पर मई, टउवा पसेवा मार्ग पर मईघाट सेतु का निमार्ण, 17.31 करोड रुपये की लागत से धर्मापुर-जमैथा मार्ग के निर्माण अखडोघाट पर सेतु निर्माण, 23.22 करोड रुपये की लागत से गोमती नदी कबूलपुर से संगुलपुर-नवाबाद जंगल नैपुरा मुफ्तीगंज मार्ग पर नैपुराघाट पर सेतु निर्माण, 15.97 करोड की लागत से जनपद में गोमती नदी पर बेलाव-पराउगंज घाट पर भडे़हरी घाट पर सेतु का निर्माण कार्य, 31.77 करोड की लागत से जफराबाद सुल्तानपुर लखनऊ रेल सेक्सन 829/1-2 जौनपुर सिटीयार्ड सम्पार संख्या 7 बी लुम्बिनी दुद्धी मार्ग (एसएच) पर 04 लेन रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण, 17.45 करोड रुपये की लागत से सई नदी/सिरकोनी गुटवा मार्ग घनेजा घाट पर सेतु का निर्माण, 14.54 करोड रुपये की लागत से बैजारामपुर एवं सुल्तानपुर के मध्य गोमती नदी पर सेतु, 16.74 करोड की लागत से आदमपुर-बेलावां के बेलावांघाट गोमती नदी पर सेतु 12.20 करोड की लागत से सालिड वेस्ट मैनेजमेंट, 17.33 करोड रुपये की लागत से नगर पालिका परिषद जौनपुर के अन्तर्गत ऑडिटोरियम का निर्माण (750 व्यक्तियों की क्षमता) निर्माणाधीन है। प्रधानमंत्री आवासीय योजना ग्रामीण की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि इस योजना के अन्तर्गत जनपद में वर्ष 2019-20 हेतु 1208 आवासों का वार्षिक लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसके सापेक्ष अब तक 1160 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष आवासों का निर्माण कार्य प्रगति पर है और शीघ्र ही समस्त अवशेष आवास पूर्ण करा लिये जायेगें। इसके पश्चात जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना-नगरीय के सम्बन्ध में प्रगति बताते हुए अवगत कराया कि वर्ष 2020-21 हेतु 7258 आवासों का वार्षिक लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसके सापेक्ष अब तक 4781 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। सडक निर्माण कार्याे की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वर्ष 2019-20 में नई सडकों के निर्माण हेतु 136 कार्य स्वीकृति हुए थे जिसके सापेक्ष 13 सडकों का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया है शेष सडकों पर कार्य तेजी के साथ कराया जा रहा है महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के तहत 180483 परिवारों को रोजगार दिया गया। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत जनपद को 511048 शौचालयों का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसके सापेक्ष समस्त शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत सामुदायिक शोैचालय निर्माण के सबंध में समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद की कुल 1740 में से 551 सामुदायिक शौचालयों का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, शेष 1189 सामुदायिक शौचालयों का कार्य प्रगति पर है। मा0मुख्यमंत्री जी ने सांसद विकास निधि व विधायक विकास निधि के योजना के अन्तर्गत जनपद में कराये गये कार्याे की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया इन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाय। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मा. विधायक मडियाहूं लीना तिवारी, एम.एल.सी. बृजेश सिंह ’प्रिंशू’, जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, अपर जिलाधिकारी रामप्रकाश, सीएमओ डा.राकेश कुमार,जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आर.डी.यादव उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 8002919624497490659

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item