फिरौती वसूलने के लिए किया गया था मासूम का अपहरण, पांच बदमाश गिरफ्तार

  

जौनपुर। खुटहन में हुए मासूम अपहरण काण्ड का पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही खुलासा करते हुए पांच अपहरण कर्ताओ गिरफ्तार करते हुए उनके चंगुल से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। बदमाशो के पास से तीन कट्टा,कारतूस और मोटर साईकिले बरामद हुई है। मासूम का अपहरण फिरौती वसूलने के लिए किया गया था। अपने कलेजे के टुकड़े को सही सलामत मिलने पर मां पिता समेत पूरे परिवार खुशी से झूम उठा। पूरा परिवार एसपी को धन्यवाद देते हुए फूल मालाओ से उनका सम्मान किया। 

मालूम हो कि रविवार को  खुटहन थाना क्षेत्र के तिघरा गांव के निवासी प्रवेश अग्रहरि का 11 वर्षीय पुत्र रिशू घर के बाहर अन्य बच्चो के साथ खेल रहा था। शाम करीब पांच बजे दो युवक बाइक सवार होकर पहुंचे। दोनो पहले बच्चो से कुछ बात किया उसके बाद रिशू को पैसा देकर दुकान से पान मसाला लाने को कहा रिशू पैसे लेकर दुकान की तरफ बढ़ा उसके दोनो बाइक से पहुंचकर रिशू का मंुह दबाकर जौनपुर की तरफ तेजी से भाग निकले। यह दृश्य देखकर बच्चो ने शोर गुल किया तो स्थानीय जनता मौके पर पहुंच गयी। ग्रामीणो ने इसकी सूचना थाना प्रभारी विजय सिंह को दिया। थानेदार मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर ही रहे थे इसी बीच एसपी मौके पर पहुंचर जांच पड़ताल करने के बाद बच्चे को सही सलामत बरामद करने व अपहरणकर्ताओ को गिरफ्तार करने के लिए दस टीमें गठित कर दिया। एसपी के आदेश पर ये टीमें त्वरित कार्यवाही करते हुए प्र0नि0 खुटहन विजय शंकर सिंह, प्र0नि0 खेतासराय राजेश यादव, उ0नि0 विवेक कुमार तिवारी चौकी प्रभारी सरायमोहिउद्दीनपुर, स्वाट टीम जौनपुर,व सर्विलांस टीम जौनपुर की मदद से अपहृत बालक को मात्र 12 घण्टे के अन्दर बरामद कर लिया गया । 

पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त दीपक गुप्ता पुत्र प्रेम शंकर गुप्ता निवासी ग्राम तिघरा थाना खुटहन जौनपुर जो आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिये लगभग एक माह से अपने गाव के रोहित गुप्ता के साथ अपहरण की घटना के संबंध मे योजना बनाने लगा । दीपक गुप्ता ने इस योजना के तहत प्रवेश अग्रहरि को चिन्हित किया और अपने मित्र खिचड़ू बिन्द पुत्र राजधारी बिन्द निवासी ग्राम जफटापुर थाना सराय़ख्वाजा तथा अमन यादव पुत्र रामबदन यादव निवासी पुराने थाने के पीछे कस्बा व थाना खेतासराय जौनपुर व रोहित गुप्ता पुत्र शिव प्रसाद गुप्ता निवासी ग्राम तिघरा थाना खुटहन जनपद जौनपुर व मकान मालिक सुरेश गौतम पुत्र सिताराम गौतम निवासी ग्राम जगबन्दनपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर के साथ मिलकर प्रवेश अग्रहरि के पुत्र के अपहरण की योजना बनाई । जिसके तहत अपहृत बालक पुत्र प्रवेश को अभियुक्तगण खिचड़ू बिन्द और अमन यादव ने अपहृत को गुटका मंगाने के बहाने से मोटर साइकिल पर जबरन बैठाकर अपहरण कर लिया । अभियुक्त दीपक गुप्ता ने अपहृत की पहचान करने व साजिश को अंजाम देने में दोनो की मदद की, अपहरण के उपरान्त, अपहृत को सुरेश गौतम पुत्र सिताराम गौतम निवासी ग्राम जगबन्दनपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर के मकान में छिपाकर रखा गया था व अपहृत बालक के लिये परिजनो से फिरौती की मांग की जा रही थी । मुखबिर खास से प्राप्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा सुरेश गौतम पुत्र सिताराम गौतम के मकान पर दविश दी गयी । इस दरमियान अभियुक्तगण द्वारा पुलिस टीम पर कट्टे से फायर कर जानलेवा हमला किया गया । जिससे बचाव करते हुए पुलिस टीम द्वारा मौके से पुलिस मुठभेड़ के उपरांत अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लिया गया तथा अपहृत बालक को सकुशल बरामद कर लिया गया ।

Related

news 9054119619063899217

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item