कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जरुरी : डॉ.सरोज सिंह

  

जौनपुर। कोरोना एक वैश्विक महामारी है. इसका प्रसार समाज में बड़ी तेजी से फैल रहा है. इसकी रोकथाम के लिए आवश्यक है कि हम सदैव मास्क लगाएं और एक दूसरे से 6 फीट की दूरी बनाकर रखें. इन उपायों का पालन करके हम कोरोना से बच सकते हैं ' उक्त उद्गार टीडी कालेज की प्राचार्य डॉ.सरोज सिंह ने व्यक्त किए. 
 ज्ञातव्य हो कि इस समय टीडी कालेज में बीए, बीएससी, बीकॉम एवं बीएससी (एजी) का प्रवेश चल रहा है. सभी कक्षाओं में प्रवेश कराने के लिए छात्र कतारबद्ध हो करके अपना शुल्क जमा कर रहे हैं. छात्रों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग एवं फेस मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य है. महाविद्यालय अनुशास्ता मंडल के सदस्य सदैव चक्रमण कर छात्रों के मध्य सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क के प्रयोग के लिए निर्देशित कर रहे हैं. महाविद्यालय प्रशासन ने भीड़ कम करने के लिए विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश के लिए रोस्टर प्रक्रिया बनाई है, जिसका कड़ाई से पालन किया जा रहा है. बीए II और बीएससी II के लिए सोमवार एवं मंगलवार का दिन निर्धारित किया गया है. जबकि बीए III एवं बीएससी III के लिए बुधवार और गुरुवार का दिन निर्धारित किया गया है और बीएससी एजी तथा बीकॉम काम के लिए शुक्रवार और शनिवार का दिन निर्धारित किया गया है. ऐसा इसलिए किया गया है जिससे छात्रों की भीड़ न हो. चीफ प्रॉक्टर डॉ राजीव रतन सिंह के नेतृत्व में राजीव सिंह, डॉ.देवेंद्र सिंह, डॉ.महेंद्र कुमार त्रिपाठी ने छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाते हुए प्रवेश के लिए पंक्तिबद्ध होकर शुल्क जमा करने का निर्देश दिया.

Related

news 8379215386414354826

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item