बीडीसी सदस्य हत्याकाण्ड का पर्दाफास, तीन गिरफ्तार, लाइसेंसी पिस्टल से मारी गयी थी गोली

जौनपुर। सोमवार की देर शाम अज्ञात बाइक सवार बदमाशो द्वारा ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर बीडीसी सदस्य को मौत के घाट उतारने वाले शूटर समेत तीन आरोपियों को केराकत पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इन बदमाशो के पास हत्या मे प्रयोग की गयी लाईसेंसी पिस्टल,एक रिवाल्वर और कारतूस भी बरामद हुआ है। हत्या के पीछे पुरानी रंजीश सामने आयी है। 

बीते 5 अक्टुबर की देर शाम बाइक सवार अज्ञात बदमाशो ने केराकत थाना क्षेत्र के मनियरा मोड़ के पास क्षेत्र पंचायत सदस्य शैलेन्द्र यादव पुत्र अंगनू यादव निवासी मुरलीपुर की गोली मारकर हत्या कर दिया था। हत्या के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम हो गया था। एसपी ने इस हत्याकाण्ड का पर्दाफास करने के लिए एसपी सिटी के नेतृत्व टीम गठित किया था। केराकत पुलिस ने इस हत्याकाण्ड में शामिल तीन आरोपियों को सर्की रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया। एसपी रामकरण नय्यर ने बताया कि मृतक शैलेन्द्र यादव का गांव के राम अनिल से पुरानी दुश्मनी चली आ रही है। इसी वजह से उसने शैलेन्द्र की हत्या कराने का षडयंत्र रचा। योजना के मुताबित रामअनिल का पुत्र मुकेश यादव व उसका दोस्त सुशील गिरी निवासी भैरोभानपुर ने सोमवार की शाम शैलेन्द्र की गोली मारकर हत्या कर दिया। हत्या में रामअनिल की लाईसंेसी पिस्टल और एक रिवाल्वर का प्रयोग किया था।  गोली सुशील तिवारी ने मारी थी बाइक मुकेश यादव चला रहा था।  

Related

JAUNPUR 4380450171514819705

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item