पूजन के लिए 108 पंखुड़ी वाले कमल के फूल की विशेष डिमांड

 जौनपुर।  दीपावली को लेकर लोगों में गजब का उत्साह है। घरों, प्रतिष्ठानों, धर्मस्थलों व ऐतिहासिक स्थलों की जहां आकर्षक सजावट की गई है, वहीं लक्ष्मी-गणेश के पूजन की भी जोरदार तैयारी है। पूजन के लिए 108 पंखुड़ी वाले कमल के फूल की विशेष डिमांड है।

 फूलमंडी वाजिदपुर के प्रमुख अढ़तिया पप्पू माली ने बताया कि इस साल सफेद व लाल कमल का फूल विशेष आर्डर देकर मंगाया गया है। 108 पंखुड़ी वाला कमल का फूल 50 से 70 रुपये में है। उन्होंने बताया कि दीपावली पर विशेष पूजन के लिए मां लक्ष्मी, मां सरस्वती एवं ब्रह्मा, विष्णु के पूजन में यह फूल महत्वपूर्ण होता है। इस साल मौसम अनुकूल होने के कारण फूलों की पैदावार पिछले साल की तुलना कम है। अच्छी किस्म के गेंदे की माला 35 से 60 रुपये एवं माध्यम गेंदे की माला 30 से 35 रुपये, छोटा माला 15 से 20 रुपये में बिक रहे हैं। बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना का भी फूल के व्यवसाय पर असर पड़ा है। पूर्व की अपेक्षा जहां इस साल खेती कम हुई है, जिससे उत्पादन घटा है। दाम बढ़ने का असर बिक्री पर पड़ा है। जो व्यापारी पांच से दस माला खरीद कर पूजन करते थे अब एक-दो माला से ही काम चला रहे हैं।

Related

news 3482858579055137010

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item