पुलिस विभाग की परीक्षा में जौनपुर के बेटे ने बजाया डंका
https://www.shirazehind.com/2020/11/blog-post_222.html
जौनपुर। पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय मुरादाबाद में उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के एक वर्ष के आधारभूत प्रशिक्षण के बाद आयोजित दीक्षांत समारोह में आलोक कुमार सिंह को डीआइजी शिवशंकर सिंह ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। परीक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले आलोक जिले की सदर तहसील के ग्राम जमालपुर के निवासी हैं। उनके पिता तालुकदार सिंह किसान हैं। आलोक ने इस सफलता का श्रेय माता-पिता तथा गुरुजनों को दिया। प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रशिक्षु दारोगाओं को आउटडोर व इंडोर की ट्रेनिग दी गई। एक साल की ट्रेनिग में अपराध नियंत्रण, साइबर अपराध, दंगा नियंत्रण, शूटिग, घुड़सवारी, बम निरोधक कार्रवाई, आइपीसी, सीआरपीसी व मानवाधिकार आयोग से जुड़ी जानकारियां दी गई।