आधा दर्जन अवैध अस्पतालों पर चलेगा कानून का डंडा

   
 जौनपुर। शाहगंज नगर में अवैध रूप से संचालित सात प्राइवेट अस्पताल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारी कर रहा है। इन अस्पतालों में अवैध रूप से प्रसव केंद्र संचालित है। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर अधीक्षक अस्पतालों को चिह्नित कर सूची भेजी है।  

शाहगंज नगर व आस-पास के बाजारों में बड़ी संख्या अवैध रूप से क्लीनिक व नर्सिंगहोम संचालित हैं। अधिकांश संचालकों ने कुछ चिकित्सकों की डिग्री जुगाड़ से लगाकर लाइसेंस प्राप्त कर लिया है। इन अस्पतालों में गंभीर रोगों का उपचार ही नहीं बल्कि आपरेशन भी धड़ल्ले से आयुष चिकित्सकों व प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कराया जाता है। मामला गंभीर होने पर तय नर्सिंगहोम में रेफर कर देते हैं, जहां मरीजों का आर्थिक शोषण किया जाता है। केस बिगड़ने पर मौत भी हो जाती है। इसे लेकर आए दिन तोड़-फोड़ व बवाल होता है। स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी इस खेल से अनजान बने रहते हैं। जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए जिले में अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पतालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को जारी किया है। पुलिस महकमे को भी इसकी प्रतिलिपि भेजने के साथ कार्रवाई का निर्देश दिया है। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा. यूके सान्याल ने नगर में अवैध रूप से प्रसव व आपरेशन करने वाले सात अस्पतालों की सूची तैयार कर रिपोर्ट प्रेषित की है। उन्होंने बताया कि नगर में संचालित हो रहे सात अवैध प्रसव केंद्र के विरुद्ध कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

Related

news 5143846353503572653

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item