किसानों का बकाया बिजली बिल माफ करने की मांग
https://www.shirazehind.com/2020/12/blog-post_249.html
जौनपुर। भारतीय किसान यूनियन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में धरना-प्रदर्शन कर किसानों का बकाया बिजली बिल माफ करने की मांग की। जिला प्रशासन के जरिए इस आशय का ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा गया।
वक्ताओं ने ब्लाक स्तर पर राजकीय आलू कोल्ड स्टोर स्थापित किए जाने, बेरोजगारी दूर करने के लिए प्रत्येक गांवों में सरकारी लघु व कुटीर उद्योग खुलवाए जाने, न्याय पंचायत स्तर पर सरकारी गल्ला एवं सब्जी मंडी स्थापित कराए जाने व किसानों को मुफ्त में जैविक खाद उपलब्ध कराए जाने की मांग की। साथ ही जायद फसल का उत्पादन बढ़ाने के लिए सभी किसानों को राजकीय कृषि बीज भंडार से भिडी, करैला, लौकी, पालक, बैंगन व कद्दू का बीज मुफ्त में वितरण कराए जाने व तहसील मछलीशहर में बनवाया गया कृषक भवन तत्काल खाली कराए जाने की मांग की गई। धर्मराज पटेल, कमलेश गौतम, घनश्याम चौहान, राजबली यादव, समरजीत प्रजापति, अखिलेश पाल, रामचंद्र, राम सिंह, हरि राम, भग्गूराम आदि मौजूद रहे।