औने पौने दामों में व्यापारी खरीद रहे किसानो का गेंहू

 जौनपुर। एक तरफ नये कृषि कानून को लेकर किसानो का आन्दोलन चल रहा है वही जिले के किसानो को इस कानून के बारे में तो पुख्ता जानकारी तो नही लेकिन मौजूदा समय में उनके सामने एक संकट जरूर खड़ा हो गया है। किसान खाद, पानी व कीटनाशक दवाओ को खरीदने के लिए अपना गेहू बेचना चाहते है तो उन्हे व्यापारी औने पौने दामों में खरीद रहे है। ऐसे में किसान अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहा है।

मौजूदा समय में किसानों ने गेंहू,चना,आलू,सरसों समेत सब्जियों खेती किया है। किसान इन फसलों को खाद पानी देने के लिए अपना रखा हुआ गेंहू बेच रहे है। सरकार द्वारा इस समय गेंहू की खरीद न होने कारण व्यापारी बामुश्किल 12 से 13 सौ रूपये प्रति कुन्टल गेंहू का दाम देने को तैयार है। कबीरूद्दीपुर गांव के निवासी किसान जगदीश नारायण राय ने बताया कि मैं अपने फसलों को उगाने के लिए खाद,पानी व कीटनाशक दवाओं को खरीदने के लिए अपना 50 कुन्टल गेंहू बेचना चाह रहे है लेकिन गौराबादशाहपुर बाजार से लेकर सुतहट्टी तक के व्यापारियों से सम्पर्क किया तो कोई 12 सौ रूपये तो कोई 13 रूपये प्रति कुन्टल दाम लगाया है। उन्होने कहा कि सरकार बताये किस बाजार में मुझे अच्छा दाम मिल सकता है मैं वही पर अपना गेंहू बेचू।  

Related

news 870916761297172151

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item