अब राइस मिलर भी बहती गंगा में हाथ धोने में लगे हैं

    जौनपुर।  किसानों की मजबूरी का फायदा उठाने में कोई पीछे नहीं रहना चाहता। और तो और अब राइस मिलर भी बहती गंगा में हाथ धोने में लगे हैं। क्रय-केंद्रों पर जगह की कमी के चलते तौल ठप है और संबद्ध मिलर किसानों से सीधे कम रेट पर खरीद के मिशन में लगे हैं। 

 पीसीएफ द्वारा संचालित क्षेत्रीय सहकारी समिति सरायमोहिउद्दीनपुर क्रय-केंद्र पर बीते एक पखवारे से खरीद महज इसलिए बंद है कि वहां धान रखने की जगह ही नहीं है। समिति के सभी गोदामों से लेकर बरामदा तक धान की बोरियों से भरा पड़ा है। इतना ही नहीं समिति के आंगन में भी धान खुले आसमान के नीचे तिरपाल से ढंककर उठान की बाट जोह रहा है। धान बेचने के लिए किसान रोजाना समिति का चक्कर इस आस में लगा रहे हैं कि उनका किसी तरह धान खरीद लिया जाए, लेकिन जगह की कमी का हवाला देकर उन्हें उल्टे पांव लौटा दिया जाता है।

Related

news 7082233839778935752

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item