आठ लाख रुपये मूल्य के सामान व नकदी समेट ले गए चोर
https://www.shirazehind.com/2020/12/blog-post_402.html
जौनपुर। ठंड के तेवर दिखाने के साथ ही चोरों की चांदी हो गई है। रविवार की रात दो थाना क्षेत्रों में चोरों ने तीन दुकानों से लगभग आठ लाख रुपये मूल्य के सामान व नकदी समेट ले गए। संबंधित थानों की पुलिस छानबीन में जुटी है।
जलालपुर क्षेत्र के बीबीपुर गांव निवासी प्रदीप चौहान का हूंसेपुर बाजार में साक्षी टेंट हाउस है। आम दिनों की तरह रविवार की रात वह टेंट हाउस व डीजे की दुकान बंद कर घर चले गए। सोमवार की सुबह दस बजे दुकान खोलने पर भीतर का ²श्य देखकर हक्का-बक्का रह गए। दुकान में रखी सात डीजे मशीन, छह एलसीडी टीवी, छह पार्क लाइट, इन्वर्टर बैटरी आदि लगभग साढ़े छह लाख रुपये मूल्य के सामान गायब थे। निरीक्षण के दौरान दुकान की छत से सीढ़ी का दरवाजा टूटा मिला। अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर छत के रास्ते दरवाजा तोड़कर आए और उसी रास्ते से अपना काम कर चलते बने। जफराबाद थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह व थानाध्यक्ष जलालपुर सत्य प्रकाश सिंह मौके पर पहुंच गए। चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस फुटेज के सहारे चोरों को पहचानने का प्रयास कर रही है।