लालच में आकर एक महिला ने गंवा दी गाढ़ी मेहनत की कमाई

जौनपुर।  जालसाज के झांसे में आकर दो साल में धन दोगुना करने की लालच में गाढ़ी कमाई के 90 हजार रुपये गंवा देने वाली मीरा देवी खून के आंसू रो रही है। खुद को सीबीआइ इंस्पेक्टर बताकर रुपये लेने वाले जालसाज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोतवाली का कई दिनों से चक्कर काट रही है। फिलहाल मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। 

 शहर के कसेरी बाजार की निवासी मीरा देवी पत्नी पारस नाथ गुप्ता घर में ही छोटी सी जगह में चाय की दुकान चलाती हैं। पति का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता। चाय की दुकान से ही होने वाली कमाई से पति का इलाज कराने के साथ ही घर गृहस्थी भी चलाती हैं। वर्ष 2018 में मऊ जिले के घोसी थाना क्षेत्र के धरौली गांव का एक व्यक्ति संपर्क में आया। उसने खुद को सीबीआइ इंस्पेक्टर बताते हुए कहा कि उसकी एक योजना है जिसमें जमा धन दो साल में ही दोगुना हो जाता है। कम पढ़ी-लिखी मीरा देवी ने उसके झांसे में किसी तरह से जुटाकर रखे गए 90 हजार रुपये उसे दे दिए। मियाद पूरी होने के बाद रुपये मांगने पर वह लौटाने में आनाकानी करने लगा। मीरा देवी के दबाव बनाने पर उसने दो चेक क्रमश: 30 हजार व 1.60 लाख रुपये के दिए। ये दोनों ही चेक चेक बाउंस हो गए। तब उसे जालसाजी का शिकार हो जाने का एहसास हुआ। उसी दिन से वह जालसाज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर लेकर कोतवाली का चक्कर काट रही है। शहर कोतवाल संजीव कुमार मिश्र ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। शहर में किसी होटल में किराए पर कमरा लेकर रहने वाला उक्त जालसाज फरार हो गया है। उसने एक बैंक मैनेजर के साथ भी धोखाधड़ी की है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

Related

JAUNPUR 5524844523090130269

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item